गाज़ियाबाद, अगस्त 25 -- गाजियाबाद। एडिशनल सीपी मुख्यालय कल्पना सक्सेना ने सोमवार को पुलिस लाइन स्थित परमजीत हॉल में बैठक की। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत नवगठित वरिष्ठ नागरिक सेल और थानों पर नियुक्त वरिष्ठ नागरिक सेल के नोडल अधिकारियों को उनके कार्यों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान ऑपरेशन सवेरा पर वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण कराने का प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके अलावा एडिशनल सीपी ने लापता व्यक्तियों और बच्चों की तलाश के लिए मिसिंग सेल के प्रभारी तथा थानों के बाल कल्याण अधिकारी को थाने पर की जाने वाली कार्रवाई तथा महिला संबंधी अपराध की विवेचनाओं के निस्तारण के संबंध में भी बैठक की। इस मौके पर सिटी, ट्रांस हिंडन और ग्रामीण जोन के सभी एसीपी तथा एसीपी महिला अपराध भी मौजूद रहीं। इसके अलावा डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी...