रांची, सितम्बर 21 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली स्थित सुंदर कुंज लॉज में रविवार को वरिष्ट नागरिक संघ की बैठक राधेश्याम साहु के अध्यक्षता में की गई। बैठक में संघ के मजबुती को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से भागवत सोनार को मिडिया प्रभारी का कार्य भार सौंपा। बैठक में संघ ने सदस्यों पूरे झारखंड राज्य में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया एवं सदस्यता शुल्क निर्धारित किया गया। इस मौके पर शोभीराम महली, भुनेश्वर प्रसाद साहु, विश्वनाथ महतो, हरी नाथ स्वांसी, गुहीराम मोदक, कार्तिक मांझी, रघुनाथ महतो, बंशी धर गोस्वामी, हेमन्त कुमार सिंह, नागेन्द्र नाथ गोस्वामी, हरिशंकर महतो, त्रिलोचन प्रसाद साहु आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...