नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए विशेष समिति का गठन करेगी। यह समिति बुजुर्गों के लिए लाई जाने वाली योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी करेगी। सोमवार को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र यादव से केरल विधानसभा की वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान दिल्ली में भी ऐसी समिति के गठन के लिए कदम उठाए जाने की जानकारी गुप्ता ने दी। केरल के प्रतिनिधिमंडल ने अपने यहां बनाई गई वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के गठन, नियमावली और समिति के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यह समिति राज्य और जिला परिषदों द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक कल्याण योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी, राज्य और निजी संस्थाओं द्वारा संचालित वृद्धाश्रमों के संचालन पर नजर रखना, वरि...