सहारनपुर, फरवरी 24 -- सहारनपुर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धावस्था पेंशन की राशि 2500 रुपए करने, राज्य परिवहन में 50 फीसद की छूट देने, महिला, बाल विकास तथा अल्पसंख्यक आयोग की भांति वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड बनाए जाने तथा माता पिता भरण पोषण अधिनियम को पूरे प्रदेश में लागू करने की मांग की गई। इस दौरान संयोजक केएल अरोड़ा, अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, संदीप गुप्ता, अनिल तलूजा, वाईके गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...