हरिद्वार, सितम्बर 15 -- वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने राज्य में वरिष्ठ नागरिक आयोग के गठन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को लिखे ज्ञापन को सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। वरिष्ठ नागरिकों ने केरल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी वरिष्ठ नागरिक आयोग के गठन करने की मांग की। वरिष्ठ नागरिकों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को सौंपे ज्ञापन में मांग की गई है कि भारत में केरल राज्य की विधानसभा ने बुजुर्गों के अधिकारों की रक्षा, उपेक्षा व दुर्व्यवहार जैसे मुद्दों के समाधान के लिए वरिष्ठ नागरिक आयोग का गठन किया है। उसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी वरिष्ठ नागरिक आयोग का गठन किया जाना चाहिए। संगठन का कहना है कि आयोग बनने से बुजुर्गों की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र होगा और वे चिंता रहित होकर जीवन व्यतीत कर सकेंगे। संगठन ने मुख्यमंत्री से अपेक्षा जता...