पिथौरागढ़, सितम्बर 27 -- पिथौरागढ़। नगर में ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी ने सफाई अभियान चलाया। सोसायटी के अध्यक्ष दयानंद भट्ट के नेतृत्व में बीते रोज वरिष्ठ नागरिकों ने टकाना स्थित रामलीला मैदान, दीनदयाल पार्क की सफाई की। साथ ही आमजन को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। यहां सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी, महासचिव ललिता प्रसाद जोशी, गिरधर सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष डीएस भंडारी, आशा जोशी, गोविंद बल्लभ उपाध्याय, हरी प्रसाद, केएस भाटिया, सुरेश चंद्र जोशी, केएस दिगारी, डॉ. पीतांबर अवस्थी, आरएस खनका, चंद्रशेखर भट्ट, लक्ष्मी दत्त तिवारी, विपिन चंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...