देहरादून, नवम्बर 17 -- रुड़की। वरिष्ठ नागरिक परिषद रुड़की द्वारा आओ चलें बचपन की ओर कार्यक्रम के अन्तर्गत धनौरी स्थित एक फार्म हाउस पर पिकनिक का आयोजन किया। इस अवसर पर सर्व प्रथम सदस्य योगेश गोयल एवं निधि गोयल ने सभी वरिष्ठ जनों का स्वागत किया। पिकनिक का उद्देश्य एकाकी जीवन व्यतीत कर रहें वरिष्ठ जनों का अकेला पन दूर करने एवं भरपूर मनोरंजन करना रहा।इस अवसर पर बुजुर्गो ने बचपन के खेल खेले जिनमें गिल्ली- डंडा, कंची कंची, इच्ची -दुच्ची,चलो नाव में सैर करें, प्रश्नोत्तरी,गीत गजल,चुटकले,हंसी के गुदगुदे आदि मनोरंजन कर बचपन का भरपूर आनंद लिया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...