बगहा, नवम्बर 19 -- बेतिया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल बड़ा रामना में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।पैनल अधिवक्ताओं सुरेन्द्र कुमार व सुबोध कुमार ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों एवं आश्रय स्थल में निवासरत बुजुर्गों को "मेंटेनेंस एंड वेलफेयर ऑफ पेरेंट्स एंड सीनियर सिटीजन्स एक्ट, 2007" के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था, ताकि वे अपने अधिकारों को जाने।सुरक्षा एवं कल्याण से जुड़े कानूनी प्रावधानों को बेहतर रूप से समझ सकें। दोनों अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, भरण-पोषण के दावे, संपत्ति संरक्षण, परित्याग से संबंधित दंडात्मक प्रावधान तथा उपलब्ध निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। नगर प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा और अधीक्षक आद...