पूर्णिया, नवम्बर 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुनील कुमार एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार द्वारा 'सहारा' वृद्धाश्रम में कानूनी एवं विधिक सहायता कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता, जागरूकता एवं प्रशिक्षण, कल्याण के लिए स्वास्थ्य शिविर, भरण-पोषण, इत्यादि से संबंधित कार्याशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा माता-पिता भरण पोषण एवं वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण अधिनियम 2007 के तहत सभी जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा है कि भारत की संस्कृति में बुजुर्गों का सम्मान व उनकी सेवा स्वाभावजन्य है। वर्तमान परिस्थिति में बुजुर्गों को विभिन्न प्रकार के समस्याओं के निवारण एवं उन्हें शारीरिक, सामाजिक, भावनात्मक, आर्थिक सहारा प्रदा...