बेगुसराय, अगस्त 17 -- बीहट। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष तथा बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के 111वें स्थापना दिवस पर बैंक की बीहट शाखा की ओर से वरिष्ठ खाताधारकों को सम्मानित किया गया। बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में 50 वरिष्ठ ग्राहकों को बैंक की ओर से चादर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि उनका बैंक भी पूर्णतया डिजिटल हो चुका है। बैंक के द्वारा उद्यमियों को व्यवसाय के लिए ऋण भी दिया जा रहा है। मौके पर रामचन्द्र सिंह, खड़ग नारायण सिंह, परमानंद सिंह, रामविलास सिंह, गोपाल कुमार, कृष्ण कुमार, मिथिलेश आदि थे। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...