रामपुर, अक्टूबर 13 -- वरिष्ठ अधिवक्ता केबी माथुर का रविवार को निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। बीते दिनों स्वास्थ्य कारणों से उनको मुरादाबाद के विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनकर परिवार, रिश्तेदार और लोगों के बीच में शोक की लहर दौड़ गई। कांग्रेस पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया और अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट कीं। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष बाकर अली खां उर्फ हारून खां ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। हारून खां ने कहा कि केबी माथुर मृदुभाषी, सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और वकालत के क्षेत्र में नई पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहे। उनके सामाजिक एवं राजनीतिक संबंध भी अत्यंत मधुर और सुदृढ़ थे। कानूनी जगत एवं समाज के प्रति उन...