रुद्रपुर, जून 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर संगठन के कुमाऊं मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से आवास पर मुलाकात की और संगठन की प्रमुख मांगों से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान संगठन ने उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) द्वारा जारी की गई वरिष्ठता सूची (सीनियरिटी लिस्ट) पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने आग्रह किया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप इस सूची को पुनः निर्धारित किया जाए। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे संगठन के सचिव दीपक पाठक ने बताया कि वर्तमान में जारी सीनियरिटी सूची में कई विसंगतियां हैं, जो कुछ कर्मियों को अनुचित लाभ देने का कारण बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उत्तराखंड उच्च न्यायालय इस मामले पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लेता, तब त...