लखनऊ, जून 23 -- एमबी क्लब में क्वीन बॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें खूबसूरती, बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास की शानदार प्रस्तुति देखने को मिली। प्रतियोगिता में एनआईएफटी से स्नातक और यूआई-यूएक्स डिजाइन वरालिका वर्मा क्वीन 2025 का ताज मिला। प्रश्नोत्तर चरण में वरालिका के जवाब ने सभी का दिल जीत लिया। जब उनसे पूछा गया कि महिलाओं के पास पुरुषों की तुलना में क्या विशेष बढ़त होती है? तो वरालिका ने जवाब दिया कि धैर्य, महिलाएं निर्णय लेने में समय लेती हैं और उसके परिणामों के बारे में सोचती हैं। उनके इस जवाब पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट और स्टैंडिंग ओवेशन के साथ उत्साह व्यक्त किया। प्रतियोगिता में इरा श्रीवास्तव को प्रथम रनर अप और अलीशा को द्वितीय रनर अप का खिताब मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...