दरभंगा, जुलाई 19 -- दरभंगा। यात्री सुविधाओं के नाम पर दरभंगा से लखनऊ अमृत भारत ट्रेन दरभंगा तथा मिथिला के लिए वरदान साबित होगी। दरभंगा को देश के हर कोने से जिस तरह से अत्याधुनिक ट्रेनों से जोड़ा जा रहा है वह आने वाले समय में साबित करेगा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में रेल मंत्रालय दरभंगा क्षेत्र के लिए संवेदनशील है। ये बातें स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी, हरि सहनी तथा अन्य भाजपा नेताओं व रेलवे अधिकारियों के साथ दरभंगा स्टेशन से दरभंगा-लखनऊ नया अमृत भारत ट्रेन को रवाना करते हुए कही। मोतिहारी से पीएम मोदी की ओर से वर्चुअल रूप से इस ट्रेन के हरी झंडी दिखाने के बाद दरभंगा स्टेशन पर रेल अधिकारियों की उपस्थिति में भाजपा की सपना भारती, निभा देवी, संगीता साह, मीरा देवी सहित दर्जनों महिलाओं...