पिथौरागढ़, मई 29 -- पिथौरागढ़। सीमांत में 11वें अंतरराष्ट्रीय दिवस को लेकर आयुष विभाग का योग शिविर जारी है। गुरुवार को जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. चंद्रकला भैसोड़ा के नेतृत्व में विभाग ने चंडाक मार्ग स्थित वरदानी पार्क में शिविर लगाया। इस दौरान आमजन को योग से होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभ के बारे में बताया। साथ ही योग प्रशिक्षकों ने लोगों को योग के विभिन्न आसन भी कराएं। भैसोड़ा ने सभी लोगों से अपने जीवन में योग को शामिल करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नियमित योग से कई गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। इधर मूनाकोट विकासखंड में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी आशा मेहता ने किया। योग प्रशिक्षकों रवि पाण्डेय और बीना कार्की ने विभिन्न योग आसनों, प्राणायाम की विधियों का अभ्यास कराया। संचालन...