मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उन्होंने जिले में वयस्क होने वाले सभी युवाओं को मतदाता बनाने पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपने बीएलए की नियुक्ति शीघ्र करने को कहा। डीएम ने कहा कि जिले में ईवीएम की जांच की प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी। पूरे एक माह यानी 25 जून तक जिले में ईवीएम की फर्स्ट लेबल चेकिंग होगी। इस दौरान वीवीपीएटी की भी जांच होगी। कहा कि चुनाव आयोग के मानक संचालन प्रक्रिया के तहत सभी काम किए जाएंगे। उन्होंने आयोग द्वारा दी गई टाइमलाइन से भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया। डीएम ने बताया कि जिले के कुल 26408 ईवीएम मशीनों की जांच हैदराबाद के एक...