हल्द्वानी, नवम्बर 18 -- हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने वन हेल्थ विषय पर सीएमई कार्यक्रम आयोजित किया। डॉ. रुद्रेश नेगी ने वन हेल्थ की अवधारणा और वैश्विक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। डॉ. सुनील कुमार ने उभरती जेनेटिक बीमारियों पर जानकारी दी। डॉ. राजनंदनी ने वन हेल्थ के तहत पर्यावरण स्वास्थ्य पर व्याख्यान दिया। डॉ. इशान विरमानी ने शहरीकरण और जैव विविधता की हानि पर जानकारी दी। डॉ. सुकृति चन्द्रा ने एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस पर महत्वपूर्ण तथ्य साझा किए। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएस तितियाल और संकाय सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...