मुरादाबाद, सितम्बर 12 -- महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। जिले में वन स्टॉप सेंटर से सात वर्षों में 2876 महिलाओं को लाभ मिला है। वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर गुंजन तिवारी ने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं को घरेलू हिंसा, उत्पीड़न और विभिन्न प्रकार के सामाजिक अपराधों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिले में वर्ष 2018 से वन स्टॉप सेंटर संचालित है। इसमें सेंटर मैनेजर के साथ-साथ प्रशिक्षित काउंसलर, स्टाफ नर्स, केस वर्कर आदि तैनात हैं। काउंसलर तनिषा दिवाकर ने बताया कि सितंबर माह में 33 प्रकरण प्राप्त हुए हैं जिनके निस्तारण की प्रक्रिया जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...