मऊ, सितम्बर 18 -- मऊ। सेवा पखवाड़ा के तहत 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें कार्यक्रम के प्रथम दिन बुधवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन की टीम ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें वन स्टॉप सेंटर में कार्यालय तथा आस-पास की सफाई प्रभारी तथा कर्मचारियों ने मिलकर की। एक पेड़ मां के नाम के तहत जिले की पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा नूपुर अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न किया गया। जिसमें आम और अमरूद के कुछ फलदार पौधे जिले के राजकीय सम्प्रेषण गृह मऊ में लगाए गए। कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड उपासना दास एवं प्रज्ञा नीरज एवं बाल कल्याण समिति कंचन तिवारी एवं अनीता सिंह यादव, वन स्टाप सेंटर से संध्या सिंह, हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन से डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर अर्चना राय, जेंडर स्पे...