बदायूं, जुलाई 10 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय सीएमओ कार्यालय व जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल से करीब दो-तीन किलो मीटर दूर प्राइवेट बिल्डिंग में संचालित है। हाजरी लगाने एवं कामकाज को लेकर परेशानी होती है। इसको लेकर एनएचएम कर्मियों ने विरोध किया है और सीएमओ को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें एनएचएम के कार्यालय को वन स्टाप सेंटर बिल्डिंग में शिफ्ट करने की मांग की है। बुधवार को उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की ओर से सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा कि मिशन निदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई में दर्ज प्राइवेट बिल्डिंग में दो से तीन किलो मीटर दूर संचालित है। जिलाध्यक्ष कृष्ण बल्लभ चतुर्वेदी का कहना है कि जिला महिला अस्पताल में वन स्टाप सेंटर की बिल्डिंग खाली है। ब...