देवघर, जून 28 -- देवघर। श्रावणी मेले के दौरान देवघर-बासुकीनाथ मार्ग को वन-वे किए जाने की संभावित योजना की खबर मिलते ही घोरमारा व्यवसायी संघ में नाराजगी फैल गई है। शुक्रवार को घोरमारा हटिया स्थित शेड में एक आपात बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बांक पंचायत की मुखिया बिंदु मंडल ने की। बैठक में क्षेत्र के पेड़ा दुकानदारों सहित व्यवसायिक संघ के कई सदस्यों ने भाग लिया और प्रशासन की प्रस्तावित योजना पर कड़ी आपत्ति जताई। व्यवसायियों का कहना है कि श्रावणी मेला उनके सालभर के व्यवसाय का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। यदि इस दौरान मुख्य मार्ग को वन-वे कर दिया जाता है तो घोरमारा बाज़ार में आने वाले श्रद्धालुओं और ग्राहकों की संख्या में भारी गिरावट आएगी। इससे न केवल दुकानदारों को आर्थिक नुकसान होगा, बल्कि स्थानीय रोजगार और बाजार की रौनक भी प्रभावित हो...