अलीगढ़, मई 2 -- जिले में हरियाली बढ़ाने के लिए वन विभाग की तरफ से छाया व फलदार पौधे लगाए जाएंगे। शासन ने विभाग को पांच लाख का लक्ष्य दिया है। जुलाई की शुरुआत से अभियान के रूप में पौधरोपण शुरू होगा। वन विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। बीते वर्ष विभाग ने आठ सात से अधिक पौधे लगाए थे। वन विभाग की तरफ से इनकी निगरानी भी की जाती है। इस वर्ष विभाग को पांच लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है। ये पौधे नहर की पटरी, सड़क के किनारे, ग्राम समाज की जमीन पर लगाए जाएंगे। जुलाई से पौधरोपण का काम शुरू होगा। पूरे जनपद की बात करें तो 39,38,600 का लक्ष्य दिया गया है। विभाग की तरफ से इन पौधों को अलग-अलग विभागों को बांटा जाएगा। विभिन विभाग शहर और ग्राम पंचायतों में जमीन का चिह्नित कर पौधे लगाना शुरू करेंगे। ये लगाए जाने हैं पौधे : वन विभाग की ओर से नीम, अर्जुन, कंजी, ...