पाकुड़, मई 8 -- हिरणपुर। कुछ सालों में अब सिंचाई नहर किनारे हरे पेड़-पौधे दिखाई देंगे। इसके लिए नहर तक वृक्षारोपण योजना के तहत वन विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 40 हजार नए पौधे लगाए जाएंगे। इसे लेकर मजदूरों ने कार्य भी शुरू कर दिया है। मजदूरों द्वारा 20 किलोमीटर के दायरे में पिलर लगाने का काम किया जा रहा है। जिसके बाद एक-एक करके पौधों को लगाया जाएगा। योजना के तहत कदंब, गुलमोहर, पेल्टोफॉर्म व शीशम प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। पौधे लगाने के बाद उसकी सुरक्षा को लेकर कटीले तारों से इसकी घेराबंदी भी की जाएगी। ताकि पौधों को बचाया जा सके। कार्य को बरसात से पहले पूर्ण करने के लिए दर्जनों मजदूरों को कार्य में लगाया गया है। वर्षा ऋतु से पहले ही इन पौधों को रोपित कर दिया जाएगा। ताकि बारिश से पौधे अच्छी तरह अंकुरित हो सके। गौरतलब हो कि इसस...