अलीगढ़, सितम्बर 13 -- अलीगढ़। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष हरदुआगंज ने शुक्रवार को वन विभाग के कार्यालय में धरना दिया। आरोप लगाया है कि पेड़ कटान के नाम पर वन विभाग के एक कर्मचारी उनसे अधिक रुपये मांग रहे हैं। जबकि पेड़ कटान को लेकर एक हजार रुपये प्रति पेड़ पहले जमा करा चुके हैं। अब चार सौ रुपये अधिक मांगने का आरोप भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने लगाया है। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग से मामले की शिकायत भी की है। कहा कि जब तक कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरने पर बैठे रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...