कोडरमा, अगस्त 30 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वन विभाग परिसर में शुक्रवार को आयोजित नीलामी में विभाग द्वारा जब्त 36 वाहनों को 58 लाख 50 हजार रुपये में नीलाम किया गया। इस नीलामी प्रक्रिया में झारखंड के अलावा बिहार और बंगाल से भी लोग शामिल हुए। नीलामी में ट्रक, टेंपो, शक्तिमान, जीप, जेसीबी मशीन और मोटरसाइकिल जैसे वाहन शामिल थे। ये वाहन वर्ष 2017-18 में वन क्षेत्र नियम विरुद्ध परिवहन के मामले में जब्त किए गए थे। विभागीय कार्रवाई पूरी होने के बाद अब इन्हें नीलामी के लिए रखा गया। करीब 155 लोग डाक (बोली) लगाने के लिए पहुंचे। खुले डाक की प्रक्रिया में ही वाहनों की बिक्री की गई। इस मौके पर डीएफओ सौमित्र शुक्ला, सोशल फॉरेस्ट के डीएफओ रौशन कुमार, रेंज ऑफिसर राम बाबू कुमार, रविन्द्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...