गिरडीह, मार्च 7 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां वन विभाग की टीम ने चरका पहाड़ और सदवा पहाड़ में अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाया। अभियान में कुल 2 टन माइका, छैनी, हथौड़ी, धामा, कुदाल आदि जब्त किया गया है। वन विभाग ने यह कार्रवाई रेंजर अनिल कुमार के निर्देश पर की है। वनपाल राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि खदान संचालक को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा। छापेमारी में वनरक्षी जिलाजीत कुमार, हीरालाल पंडित, सुरेश महतो, सुधीर बेसरा, आलोक मोहन पांडेय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...