लातेहार, जुलाई 15 -- गारू,प्रतिनिधि। बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के परेवाटांड़ टोला में एक विशाल अजगर को वन विभाग की टीम ने सफल रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया है। अजगर 12 फीट लंबा और 18 किलोग्राम वजनी हैं। जानकारी के अनुसार परेवाटांड़ टोला के अर्जुन सिंह के घर के पीछे पुआल के ढेर में वह अजगर दिखा था। अर्जुन सिंह ने तुरंत बारेसाढ़ वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही फॉरेस्टर परमजीत तिवारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम में वाइल्डलाइफर शेरा गुप्ता, ट्रैकर अमन कुमार और क्यूआरटी सदस्य मुखराज यादव,ग्रामीण आकाश कुमार व लक्ष्मण यादव शामिल थे। टीम ने करीब 30 मिनट की मेहनत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। फॉरेस्टर परमजीत तिवारी ने बताया कि अजगर 12 फीट लंबा और 6 इंच मोटा था। इसका वजन करीब 18 किलो था। रेस्क्यू के बाद अ...