चाईबासा, अगस्त 7 -- चाईबासा। वन विभाग ने महुल साईं में एक घर में नाग सांप होने की सूचना मिलने पर विभाग की रेस्क्यू टीम ने बड़े नाग सांप को शाम को रेस्क्यू कर उसे थैली में बंद करो अभी अपने पास रखा है और गुरुवार को इस सांप को जागीबुरु के छोड़ दिया जाएगा। वन विभाग की जानकारी के अनुसार माहुलसाई में एक जहरीला सांप एक स्थानीय निवासी के घर के छत के रेलिंग पर घूम रहा है। इसकी सूचना मिलने पर बन विभाग की रेस्क्यू टीम घर में जाकर सांप को रेस्क्यू कर लिया। इस टीम ने मौके पर उपस्थित स्थानीय नागरिकों का भी जागरूक किया और बताया कि अभी जो मौसम चल रहा है यह सांपों के लिए अनुकूल मौसम है और इसी तरह के मौसम में साफ बिल से बाहर आते हैं टीम का नेतृत्व कर रहे रिचर्ड हेंब्रम ने ग्रामीणों को बताया कि इस समय के मौसम में जमीन पर सोना बहुत ही खतरनाक है कभी भी सांप न...