बिजनौर, फरवरी 25 -- अमीनाबाद में गुलदार के हमले में घायल हुए बालक रोहन उपचार के लिए बिजनौर के लिए रेफर कर किया है। वहीं वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है। पास पास के गाँव में गुलदार द्वारा दो बच्चों पर हमला करने से ग्रामीण ख़ौफ़ज़दा है। बता दें 8 दिन पूर्व ग्राम मुकर्रमपुर निवासी पुष्पेंद्र की 13 वर्षीय पुत्री साक्षी पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था। जिसे उपचार के लिए मेरठ में भर्ती कराया गया था। वहीं रविवार को मुकर्रमपुर के पास स्थित गाँव अमीनाबाद निवासी सुदेश के पुत्र रोहन पर भी गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। जंगल में गन्ना छीलने के लिए गये अपने पिता केसाथ रोहन जंगल चला गया था। रविवार को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। सोमवार को पुनः उपचार के लिए सीएचसी लाया गया।सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स...