चक्रधरपुर, मई 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। पोड़ाहाट वन प्रक्षेत्र के सोंगरा और केरा वन विभाग ने अवैध लकड़ी से लदे 12 चक्का ट्रक को बंदगांव के चीरकुबेड़ा से जब्त किया है। हालांकि वन कर्मियों को देख फिर एक बार चालक और खलासी समेत लकड़ी माफिया मौके से फरार हो गए। जब्त लकड़ी का बाजार की दर करीबन पांच लाख रुपया बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पोड़ाहाट वन प्रक्षेत्र के सोंगरा-केरा वन क्षेत्र अधिकारी ( रेंजर) ललन उरांव को रात 11 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि पोड़ाहाट वन क्षेत्र के बंदगांव थाना क्षेत्र में अवैध लकड़ी की तस्करी की जा रही है। सूचना महत्वपूर्ण थी इसलिए रेंजर श्री उरांव ने गुरुवार रात्रि एक टीम का गठन कर प्रभारी वनपाल कुंदन प्रसाद के नेतृत्व में रवाना कर दिया। शुक्रवार की अहले सुबह लगभग 4 बजे वन विभाग के टीम जब बंदगांव प्रखंड के टेबो बीट अंतर्...