चक्रधरपुर, सितम्बर 7 -- आनंदपुर, संवाददाता। आनंदपुर पोडाहाट वनप्रक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग द्वारा ट्रेक्टर में हजारों रुपए की कीमत से लदी लकड़ी से भरा ट्रैक्टर जब्त किया है। वहीं इस छापामारी के दौरान ट्रेक्टर का चालक भागने में सफल रहा। इधर विभाग द्वारा वन अधिनियम के तहत अज्ञात लकड़ी तस्करों पर मामला दर्ज किया गया। वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डीएफओ नीतीश कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित कर कांडी के जंगलों में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान कांडी पहाड़ी पर ट्रेक्टर देखा गया। वन विभाग के कर्मियों को देख ट्रेक्टर का चालक जंगल में फरार हो गया। गाड़ी में अवैध 4 पीस बेशकीमती साल का बोटा लदा हुआ था। जिसको लेकर आगे की कार्रवाई करते हुए जब्त सभी साल के बोटा और ट्रेक्टर को आनंदपुर वन विभाग कार्यालय परिसर में लाकर रखा गया है। छापामारी टीम में ...