शामली, जून 22 -- शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला गंगा समिति व शामली वन प्रभाग द्वारा यमुना घाट पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन योग प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह एवं रोहिणी सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया एवं योग से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान योग प्रशिक्षकों, ग्राम प्रधानों, मंदिर पुजारी एवं उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर परिसर के निकट वृक्षारोपण भी किया गया। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जन-जागरूकता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...