बागेश्वर, मार्च 3 -- बागेश्वर, संवाददाता पिटकुल के पास गुलदार के शावक पकड़े जाने के बाद से आसपास के लोग दशत में आ गए हैं। उन्हें अब मादा गुलदार के और अधिक हिसंक होने तथा रिहायशी क्षेत्र में धमकने की चिंता बढ़ गई है। वन विभाग ने क्षेत्र में ट्रैप कैमरे तो लगा दिए हैं, लेकिन लोग अब पिंजड़ा लगाने की भी मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन दिनों शादी-विवाह का सीजन चल रहा है। लोग देर रात घरों को लौटते हैं। मालूम हो कि गत दिनों मजियाखेत के लोगों ने वन विभाग को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने क्षेत्र में गुलदार की आवक बढ़ने की शिकायत की थी। इसके बाद वन विभाग ने क्षेत्र में ट्रैप कैमरा लगाए। रविवार की सुबह पिटकुल के पास गुलदार के शावक को वन विभाग पिंजड़े में कैद कर ले गई। इसके बाद से मजियाखेत, कफलखेत, सैंज तथा आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं। उनका कह...