अल्मोड़ा, सितम्बर 7 -- चौखुटिया। वन विभाग की टीम ने भगोती क्षेत्र में बंदर पकड़ने का अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद भगोती गांव से लगभग एक दर्जन बंदरों को पकड़ा गया। प्रधान कनौली राधावल्लभ पालीवाल व प्रधान लालूरी विपिन शर्मा ने बताया कि पूरे क्षेत्र में बंदरों की दहशत बनी हुई है। दोनों गांवों में 15 दिन के भीतर तीन लोगों को बंदरों ने काट दिया। जिनका प्राथमिक उपचार सीएचसी से चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...