अल्मोड़ा, मई 27 -- वन पंचायत क्षेत्र मोहणा, गैरखेत, सीमा में बंदरों के आतंक की शिकायत के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में बंदर पकड़ने का अभियान चलाया। वनाधिकारी जौरासी रैंज उमेश पांडे की ओर से टीम अरविंद भंडारी, शंकर बोरा आदेश चौहान, भवान सिंह अन्य के साथ मिलकर पिंजरे लगाकर मोहणा से पहले दिन 20 से अधिक बंदर पकड़े गए। नंदकिशोर, सरपंच गीता देवी, हेमा देवतल्ला, खीमानंद, हरिश्चंद्र, सुरेश देवतल्ला, करन देवतल्ला, हर्षित देवतल्ला, गोपाल देवतल्ला आदि ने समूचे क्षेत्र में अभियान चलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...