सोनभद्र, दिसम्बर 14 -- म्योरपुर/रेणुकूट, हिंदुस्तान संवाद। वन प्रभाग रेणुकूट के पिपरी रेंज क्षेत्र के रानीताली और टोल टैक्स के बीच वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रविवार की सुबह पांच बजे पिपरी रेंजर और सहकर्मियों ने बिना परमिट के परिवहन करते एक ट्रक कत्था (खैर) का बोटा पकड़ लिया। जिसे रेंज कार्यालय लाकर वाहन को सीज करने के साथ चालक और ट्रक मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पिपरी रेंजर राघवेंद्र कुमार ने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी पर डीएफओ कमल कुमार के निर्देश से टीम मुर्धवा से हाथी नाला के बीच लगी रही। इस बीच ट्रक आगे निकल गया। जिसका पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया गया। बताया कि बोटो की गिनती जारी है और लगभग 13 टन बोटा लदा है, जिसका कोई कागजात नहीं है। बताया कि कत्था का बोटा जरहा रेंज के छत्तीसगढ़ सीमावर्ती गांवों से कटवाकर कई जगह रखा ग...