लखीमपुरखीरी, अप्रैल 30 -- सिंगाही। ग्रामीणों की सूचना पर मझगई वन रेंज के महेंद्र नगर गांव के एक घर में वन विभाग की टीम ने छापेमारी की। मौके पर भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी का डंप मिली। घर के पास के ही एक खेत में सागौन के पेड़ों की करीब 182 मुड्ढी मिली। वहीं सरयू नदी में करीब 50 जड़ से उखाड़ कर फेंकी गई मुड्ढी मिलीं। गांव की लखविंदर कौर पत्नी सुखचैन सिंह ने थाने और सीओ कार्यायल सहित खीरी नॉर्थ के डीएफओ को खेत से सागौन के पेड़ों के कटान की शिकायत की थी। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि विपक्षी जीत सिंह, रंजीत सिंह, राजू से उसका जमीनी विवाद है, वाद न्यायालय में विचाराधीन है। सूचना पर मंगलवार शाम पहुंची मझगई वन रेंज की टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की और दोनों पक्ष से बात कर ठेकेदार को अपने साथ खैरीगढ़ गांव में स्थित वन विभाग की चौकी पर ले गई। ...