रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- खटीमा, संवाददाता। सुरई रेंज में मानसून गश्त के दौरान वन विभाग ने अवैध शराब की कई भट्ठियां पकड़ीं और हजारों लीटर कच्ची लाहन नष्ट की। टीम को देखकर तस्कर मौके से फरार हो गए। शुक्रवार को उप प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर रेंज अधिकारी सुरई आरएस मनराल के नेतृत्व में टीम बनगंवा, रघुलिया और चांदा क्षेत्रों में गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को आबादी से सटे जंगल में अवैध शराब की भट्ठियां सुलगती मिलीं। वन विभाग की टीम को देखते ही शराब तस्कर भाग निकले। गश्ती दल को मौके से दर्जनों भट्ठियां, बर्तन, कच्ची शराब और लगभग 450 लीटर लाहन बरामद हुआ, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। रेंज अधिकारी मनराल ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है। अवैध तस्करी, पातन और शिकार के साथ ही जंगलों में चल रही कच्ची शराब ...