विकासनगर, जुलाई 7 -- चकराता वन प्रभाग अन्तर्गत बाबर रेंज के दारमीगाड़ बीट में वन महोत्सव के तहत पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान कचनार, भीमल, बांझ, मोरू आदि प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। महोत्सव में वन क्षेत्राधिकारी शिव प्रसाद गैरोला ने कहा कि वन मनुष्य के जीवन का अहम हिस्सा है। वनों के बिना सृष्टि, मानव जीवन अधूरा है। उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन का संरक्षण सम्वर्द्धन करना हर मानव का कर्तव्य है। वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि बाबर रेंज के दारमीगाड़ बीट, कथियान बीट, डागूठा बीट, दारागाड़ बीट, भंदरोली बीट में वन महोत्सव के तहत पशुओं के लिए चारापत्ती के लिए पौधों का रोपण किया जा रहा है। कहा कि चीड़ बाहुल्य इलाकों में कचनार, भीमल, बांझ, मोरु आदि प्रजाति के पौधे लगाए जा रहे हैं। जिससे धीरे-धीरे भविष्य के लिए चीड़ के जंगल को कम किया...