चंदौली, नवम्बर 28 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जयमोहनी रेंज के चोरमरवा बीट में वन विभाग की जमीन हुए अतिक्रमण शुक्रवार को हटाया गया। इस दौरान वन विभाग ने जेसाबी के माध्यम से कच्चा निर्माण और झोपड़ी ध्वस्त कर दिया। वन विभाग पहले ही अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर ध्वस्त कर दिया। रेंजर अमित श्रीवास्तव ने चेतावनी देते हुए कहा कि जंगल किसी की निजी संपत्ति नहीं है। जिसपर अवैध रूप से कब्जा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि वन विभाग के आदेशों को नहीं मानने वालों पर अब सीधी कठोर कार्रवाई की जाएगी। वन और वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाना अपराध है। जिसमें संलिप्तता बरतने वालों को सख्त सजा मिलेगी। वनकर्मियों ने 06 हेक्टेयर वन भूमि को अवमुक्त कराया है। अभियान में वन दरोगा ...