साहिबगंज, सितम्बर 29 -- साहिबगंज। वन विभाग की टीम ने तालझारी क्षेत्र के खैरवा जंगल से गुप्त सूचना पर रविवार को विशेष अभियान चलाते हुए आठ बोटा सखुआ लकड़ी जब्त किया है। वन क्षेत्र पदाधिकारी के निर्देश पर वन रक्षी पप्पू यादव व उनकी टीम ने छापेमारी कर लकड़ी जब्त कर विभागीय अभिरक्षा में सुरक्षित रखा है। वन विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। संबंधित तस्करों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए सतत प्रयास जारी है। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि वन क्षेत्र में अवैध कटाई व तस्करी की गतिविधियों को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे प्रकरणों पर रोकथाम के लिए निरंतर सघन गश्ती एवं छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...