हजारीबाग, जून 18 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के वन क्षेत्र बुंडू, बेलहारा और गुड़ियो से वन विभाग ने काट कर रखे गए 300 सीएफटी खैर की लकड़ी का बोटा बुधवार को जब्त किया है। वन क्षेत्र पदाधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वन क्षेत्र में लकड़ी तस्कर खैर की लकड़ी काट रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई। वनपाल और वनरक्षी की टीम के पहुंचने के पहले ही लकड़ी तस्कर लकड़ी छोड़कर भाग गए। खैर की लकड़ी का बोटा जब्त कर वन क्षेत्र कार्यालय बरही में रखा गया। वन क्षेत्र से खैर की लकड़ी काटने वाले अज्ञात तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जब्त करने वाली वन विभाग की टीम में वनपाल अमर आनंद सरस्वती, वनरक्षक भोला साहू, शिशिर जॉन मिंज समेत क्यूआरटी टीम के सदस्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...