बिजनौर, सितम्बर 14 -- क्षेत्र में लगातार बढ़ते गुलदार के हमले को देखते हुए वन विभाग ने सोफतपुर गांव के समीप पिंजरा लगाया है। बीते कुछ दिनों से नांगल क्षेत्र के कई गांवों में गुलदार के हमले देखने मिले है, इन हमलों में गुलदार किसानों और ग्रामीणों के पालतू पशुओं को अपना निवाला बना रहा है। गुलदार के बढ़ते हमलों से किसान खासे चिंतित है। शुक्रवार को गुलदार ने सौफतपुर के समीप चंदक नहर शाखा पर एक बकरी को मारकर अपना निवाला बना लिया था, किसी तरह बकरी स्वामी ने अपनी जान बचा ली थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग देकर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की थी। शनिवार को सामाजिकी वानिकी के दरोगा विकास कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने नहर के समीप पिंजरा लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...