गिरडीह, नवम्बर 23 -- गिरिडीह। नवडीहा क्षेत्र में हाथी से कुचलकर मारे गए व्यक्ति के प्रति वन विभाग ने संवेदना प्रकट की है। विभाग ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा हाथी के अत्यंत निकट जाकर प्रणाम करने का प्रयास करने पर हाथी की प्रतिक्रिया में मृत्यु हो गई। वन विभाग ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। विभाग की ओर से बताया गया कि वन विभाग की टीमें लगातार क्षेत्र में तैनात हैं एवं वर्तमान में मौजूद दो हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी कर रही है। सभी को आश्वस्त किया जाता है कि सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सूचना प्राप्त होते ही संबंधित स्थानों पर नियमित गश्ती, निगरानी तथा स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय सुनिश्चित किया गया है। स्थिति पर सतत नजर रखी जा रही है। मानव-जीवन की सुरक्षा विभाग की प्राथमिकता है। विभाग ने जनहित में अनुरो...