जमशेदपुर, फरवरी 16 -- जमशेदपुर। वन विभाग ने शनिवार को वन विभाग के सोनारी स्थित कार्यालय में तीन वाहनों की नीलामी की, जिससे दो लाख 17 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई। डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि पांच वाहनों की नीलामी के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी, जिसमें से तीन वाहनों की बिक्री हुई है। अन्य दो वाहनों की बिक्री अगली नीलामी में की जाएगी। इससे पहले 7 फरवरी को जमशेदपुर वन प्रमंडल के मानगो कार्यालय में निविदा आमंत्रित किया गया था, जिसमें 44 वाहनों की नीलामी की गई थी। उस दौरान 44 लाख 16 हजार 919 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई थी। वाहनों की नीलामी से वन विभाग को 46 लाख 33 हजार 919 रुपये राजस्व मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...