बिजनौर, सितम्बर 24 -- वन विभाग ने बड़ा फ़ीलगुल कर हरे भरे पेड़ कटवाने से गुरेज नहीं किया, नांगल वन क्षेत्र में माफिया ने हरे भरे कई पेड़ काट डाले और उनकी लकड़ियां ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ले गए। राजगढ़ रेंज के नांगल गंगा खादर में ठेकेदार ने जामुन के विशाल हरे भरे पेड़ बिना किसी परमिशन के खुलेआम काट डाले। हरे पेड़ काटे जाने से पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ। बिना परमिशन के पेड़ कटने की सूचना पर वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पेड़ कटने का कार्य कुछ समय के लिए रुक गया। लेकिन कुछ देर बाद वनाधिकारियों द्वारा क्लेम वसूले जाने की बात कहते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया गया। इस तरह बिना परमिशन के पेड़ कटने का यह पहला मामला नहीं है, आय दिन पेड़ कटने की सूचना आम बात है, कभी कभी वन अधिकारी इन ठेकेदारों से मामूली क्लेम वसूल कर लेते हैं, बाकी सब फीलगु...