साहिबगंज, दिसम्बर 17 -- तालझारी। वन विभाग ने बुधवार को गुप्त सूचना पर बरहरवा के बांसकोला गांव से एक भालू का रेस्क्यू कर वन कार्यालय तालझारी लाया गया है। वन कर्मियों को देख भालू छोड़कर मदारी मौके से फरार हो गया। वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे ने बताया कि सूचना मिली की बरहरवा के बांसकोला गांव में एक मदारी भालू को पकड़ कर उसका खेल दिखा रहा है। सूचना पर टीम प्रभारी वन पाल राणा रंजीत चौधरी,वन रक्षी पप्पू कुमार यादव, राजेश टुडू , सन्नी रजक,के साथ घटना स्थल पर पहुंच तो वन विभाग की गाड़ी को देखते ही मदारी भालू छोड़कर भाग गया। वन विभाग की टीम ने सुरक्षित भालू को रेस्क्यू कर वन कार्यालय तालझारी लाया गया जिसे पिंजरे में बंद कर रखा गया है । वरीय पदाधिकारी के आदेश पर घने जंगल में छोड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...