बोकारो, फरवरी 20 -- नावाडीह। डीएफओ रजनीश कुमार के निर्देश पर बोकारो व बेरमो रेंज के वनरक्षी के द्वारा मंगलवार की देर रात बेरमो-डुमरी मुख्य पथ के सारूबेड़ा मोड़ से पिकअप वैन संख्या बीआर46बी-8208 को लगभग चार टन अवैध कोयला के साथ जब्त कर खरपिटो स्थित पौधशाला लाया गया है। बुधवार को गाड़ी मालिक बिहार के जमुई जिला निवासी सुभाष कुमार व तस्कर संतोष साव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज के लिए न्यायालय में आवेदन जमा किया गया। वनरक्षी मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि ताराबेड़ा के जंगल से प्रतिदिन कोयला तस्करों के द्वारा अवैध खनन कर कोयले को रात में दर्जनों बोलेरो पिकअप वैन में लोड कर सारूबेड़ा के रास्ते से होते सुरही होते हुए डुमरी की ओर ले जाया जा रहा है। वन विभाग द्वारा इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप मचा हुआ। इस कार्रवाई में वनरक्षी क...