फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अरावली वन क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ वन विभाग ने फिर कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को वन विभाग ने मोबाइल टावर सहित टीन शेड पाली क्षेत्र से हटाए गए। सूरजकुंड रोड पर मैरिज गार्डन को जाने वाले रास्ते को भी खोद दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार वन क्षेत्र से सबसे पहले मोबाइल टावरों को हटाया जाएगा। पाली क्षेत्र में 10 मोबाइल टावर चिन्हित किए गए हैं। यह वन क्षेत्र में लगे हुए हैं। मोबाइल टावर कंपनियों को नोटिस दिया जाएगा। यह मोबाइल टावर अवैध तरीके से वन क्षेत्र में लगाए गए हैं, यदि कंपनियां स्वयं मोबाइल टावर नहीं हटाती हैं, तो विभाग की ओर से इन्हें गिरा दिया जाएगा। शुक्रवार को वन विभाग की ओर से सूरजकुंड और आस-पास के हिस्सों में वन क्षेत्र में बने मैरिज गार्डेन, और बैंक्वेट हाल को मुख्...