गिरडीह, मई 15 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि। ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडरी पंचायत के हरदिया गांव में बुधवार को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर वन विभाग की टीम में मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद प्रखंड के सीओ मो हुसैन व अतिरिक्त ताराटांड़ पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण को मुक्त किया गया। इधर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद रजक ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार वन विभाग की टीम के साथ हरदिया सुरक्षित वन को अतिक्रमण मुक्त किया गया। कहा कि हरदिया में वन विभाग की जमीन पर एस्बेस्टर का घर बना हुआ था। जिसको लेकर न्यायालय के आदेशानुसार मुक्त कराया गया। मौके पर राजस्व उप निरीक्षक संदीप कुमार मोदी, प्रभारी वनपाल रोहित पंडित, संदीप मिश्रा, वनरक्षी रंजन शर्मा, दाऊद आलम, रामदेव मरांडी, विष्णु किस्कू, दीपक दस, विनोद कुमार, नीरज उपाध्याय आदि मौजूद थे।

हि...